मोहाली 14 नवंबर।
केन्द्रीय पुजारी परिषद मोहाली के इस बार भी प्रधान बनने का सौभाग्य फेस-3बी2 मंदिर के आचार्य जगदंंबा रतूड़ी को मिला और वह चौथी बार पुजारी परिषद के निर्विरोध प्रधान चुने गए हैं। गौरतलब कि केन्द्रीय मंदिर पुजारी परिषद मोहाली की वार्षिक चुनाव जो कि 13 नवंबर 2०22 को निर्धारित किया गया था और सैकड़ों पुजारी इस चुनाव में भाग लेने पहुंचे हुए थे। लेकिन कुछ समय के लिए अहम बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बैठक में उपस्थित सभी पुजारियों/ आचार्यो ने जगदंबा रतूड़ी को ही सर्वसम्मति के साथ चौथी बार पुजारी परिषद का अध्यक्ष चुन लिया और सभी ने उनके गले में फूलों का हार डाल कर अपने प्रधान का स्वागत किया।