पटाखों के विरुद्ध अभियान ने शपथ ली गई।
हरित दिवाली के तहत मिट्टी के दीये वितरित किए गये,
चण्डीगढ़: 21 अक्टूबर, देश क्लिक ब्योरो
स्थानीय पीजीजीसीजी-42, महाविद्यालय चण्डीगढ़ के परिसर में 19 अक्टूबर 2022 से 21 अक्टूबर 2022 तक एंटी क्रैकर अभियान का आयोजन पर्यावरण विभाग की "सृष्टि" सोसाइटी द्वारा किया गया।। 19 और 20 अक्टूबर 2022 को कविता पाठ, पोस्टर बनाना, स्लोगन लेखन जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। 21 को प्राचार्या प्रो.(डॉ.) निशा अग्रवाल ने छात्राओं को संबोधित किया और "हरित दिवाली- स्वच्छ दिवाली" की थीम पर 'पटाखे और अन्य प्रदूषण उपकरणों' के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला।आगामी दीपावली सीजन में पटाखों का प्रयोग न करने की शपथ प्राचार्या महोदया प्रो. निशा अग्रवाल, डीन श्री सुरेश कुमार और छात्राओं सहित शिक्षण एवं गैर शिक्षण के समस्त स्टाफ सदस्यों ने ली।पर्यावरण विभाग चंडीगढ़ प्रशासन और गैर सरकारी संगठन, स्वरमणि के सहयोग से पर्यावरण समाज द्वारा गैर-शिक्षण स्टाफ सदस्यों के बीच मिट्टी के दीयों का वितरण भी किया गया। तत्पश्चात हमारे पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए दिवाली पर आतिशबाजी और हानिकारक धुएं का उपयोग नहीं करने के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए कॉलेज के प्राचार्य प्रो. निशा अग्रवाल और डीन श्री सुरेश कुमार, सृष्टि इकाई के सदस्यों में डॉ. राधा चौहान,डॉ मानवी, डॉ सुमित, डॉ संगम वर्मा द्वारा एंटी क्रैकर रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।यह रैली सैक्टर 42 के सभी खण्डों, उपखंडों में की गई,जिसमें बच्चों ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया और आस-पास के रिहायशी इलाक़ों में जागरूकता से परिपूर्ण नारे लगाते हुए ग्रीन दिवाली स्वच्छ दिवाली के मुख्य ध्येय को सार्थकता प्रदान की।