आज पीजीआई में काम करने वाली महिला कोंट्रेक्ट वर्करों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए यूनियन का गठन किया। यह यूनियन आल इंडिया सेंट्रल काउंसिल आफ ट्रेड यूनियन से सबंधित है। गुरदीप कौर को इस यूनियन का प्रधान, सरिता ठाकुर को उप प्रधान, गायत्री को महासचिव, पिंकी को प्रेस सचिव बनाया गया। वहीं, निशा, परमजीत कौर, आदि को एग्जीक्यूटिव मेम्बर चुना गया।