- उपायुक्त डा. यश गर्ग ने प्रस्तुत की जिला की रिपोर्ट, एसीएस ने संतुष्टि जाहिर की
’गुरुग्राम, 12 अक्तूबर
जिला में इन दिनों चलाए जा रहे जल शक्ति अभियान के कार्यक्रम ‘कैच दा रेन, वेयर इट फाल्स एण्ड वेन इट फाल्स’ के तहत करवाए जा रहे कार्यों की आज सिंचाई एवं जल संशाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवंेद्र सिंह ने चण्डीगढ मुख्यालय से वीडियों कॉन्फें्रसिंग के माध्यम से समीक्षा की। इस दौरान गुरूग्राम जिला की रिपोर्ट उपायुक्त डा. यश गर्ग ने प्रस्तुत की, जिस पर एसीएस श्री सिंह ने संतुष्टि जाहिर की।
जिला उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने एसीएस श्री सिंह को अवगत करवाया कि जिला गुरुग्राम में जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन के लिए 2113 स्थानों पर स्ट्रक्चर निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया, जिसमे से 1900 स्थानों पर निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है। इसके साथ ही पारंपरिक और अन्य जल निकायों व पानी के टैंकों के नवीनीकरण के लिये 21 स्थानों को चिन्हित किया गया, जिनमें से 18 स्थानों पर नवीनीकरण का कार्य पूरा हो चुका है।