’-नवीनतम जानकारी के लिए आईटीआई हरियाणा एप डाउनलोड करे प्रार्थी’
गुरुग्राम, 06 अक्तूबर। राज्य के सभी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों एवं प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2021-22 के दाखिला के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 अक्तुबर है।
16 सितंबर से जारी दाखिला प्रक्रिया के लिए पहले 30 सितंबर अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी लेकिन इच्छुक प्रार्थियों को एक और अवसर प्रदान करने हेतु अंतिम तिथि को 07 अक्तूबर तक बढ़ाया गया था। आईटीआई गुरुग्राम के प्राचार्य जयदीप कादयान ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गुरुग्राम में चल रहे 26 व्यवसायों के लिए कुल 924 सीटों पर दाखिला किया जाना है। संस्थान में चल रहे कुल 26 व्यवसायों में से 10 व्यवसायों में दाखिला दोहरी शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत किया जाएगा। इसके लिए अभी तक 9843 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी प्रार्थी दाखिला वेबसाइट का नियमित अवलोकन करते रहे। उन्होंने कहा कि प्रार्थियों को शैक्षणिक योग्यता,आरक्षण एवं स्थाई निवास इत्यादि सभी मूल प्रमाण पत्र की प्रतियां आवेदन फार्म के साथ अपलोड करनी होगी। उपरोक्त सभी मूल प्रमाण पत्र जांच में सही पाए जाने पर दाखिला फीस ऑनलाइन जमा करवानी होगी।
श्री कादयान ने कहा कि प्रार्थियों की सुविधा हेतु आईटीआई गुरुग्राम द्वारा हेल्पलाइन नंबर 7888490270-74 जारी किया गया है, जिस पर प्रातः 9.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी प्रार्थी नवीनतम जानकारी लेने के लिए अपने मोबाइल पर ‘आईटीआई हरियाणा एप’ भी डाउनलोड कर सकते है। उन्होंने कहा कि फार्म भरने के इच्छुक प्रार्थियों के पास अपनी निजी ईमेल आईडी,मोबाइल नंबर व आधार नंबर होना अनिवार्य है।
श्री कादयान ने बताया कि कौशल विकास एवं औधोगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा के निर्देशानुसार सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की एडमिशन प्रक्रिया मेरिट सूची के अनुसार निम्न निर्धारित शेड्यूल अनुसार होगी। पहले राउंड की काउंसिलिंग 11 अक्टूबर को होगी जिसके बाद पहली मैरिट सूची जारी की जाएगी। मैरिट सूची में चयनित प्रार्थियों के दस्तावेज की फिजिकल वेरिफिकेशन 12 से 14 अक्टूबर के बीच की जाएगी। उसके बाद 18 अक्टूबर को खाली सीटों का डिस्प्ले किया जाएगा । दूसरी काउंसलिंग 22 अक्टूबर को होगी और उसमें दाखिल लेने के लिए पात्र प्रार्थियों के दस्तावेजों की फिजिकल वेरीफिकेशन 24 अक्तुबर तक की जाएगी। इसके बाद वे 26 अक्टूबर तक फीस जमा करवाएंगे। इसके पश्चात तीसरे व चौथे काउंसिलिंग राउंड 2 नवंबर व 15 नवंबर को होगी। उन्होंने कहा कि एडमिशन की प्रक्रिया 20 नवंबर तक पूरी होगी व दस्तावेज की जांच के बाद ही फीस का लिंक जनरेट होगा।