पटौदी (गुरूग्राम),16 जून
कोविड महामारी की दूसरी लहर के समय पटौदी नागरिक अस्पताल में लगाया गया ऑक्सीजन प्लांट मरीजों के लिए संजीवनी सिद्ध होगा। मरीजों की सुविधा के लिए इस आॅक्सीजन प्लांट से रोजाना एक टन आक्सीजन का उत्पादन किया जा रहा है। इसके साथ ही अस्पताल में अन्य बीमारियों के ईलाज के लिए भी ओपीडी निरंतर संचालित की जा रही है ताकि कोरोना के अलावा, अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों को समय पर ईलाज मिल सके।
इस बारे में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र यादव ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के समय जिला में ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर मारुति सुजुकी कपंनी द्वारा नागरिक अस्पताल पटौदी में एक टन प्रतिदिन की क्षमता वाले पीएसए प्लांट की स्थापना की गई। इस प्लांट का उद्घाटन गत दिनों हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया था।
नागरिक अस्पताल पटौदी की एसएमओ डॉ नीरू यादव ने पीएसए ऑक्सीजन प्लांट की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल में उपलब्ध ऑक्सीजन बैड और आईसीयू आदि में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के उद्देश्य से यह प्लांट स्थापित किया गया है। यह अस्पताल 50 बैडिड क्षमता का है। पीएसए तकनीक के बारे में बताते हुए डॉ नीरू ने कहा कि यह प्लांट हवा से ऑक्सीजन बनाने की अनूठी टेक्नोलॉजी पीएसए( प्रेशर,स्विंग, अब्सॉर्प्शन) पर आधारित है। आपातकालीन स्थिति के लिए अस्पताल में 38 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था भी की गई है।
नियमित ओपीडी के बारे में जानकारी देते हुए डॉ नीरू ने बताया कि लॉकडाउन से पहले ओपीडी में 350 से 400 लोगों के स्वास्थ्य की जांच रोजाना की जाती थी। वर्तमान में लॉकडाउन में दी गई ढील के बाद अस्पताल में ओपीडी फिर से नियमित रूप से शुरू कर दी गई है। अब रोजाना 300 से 350 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास है कि लोगों को अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएं ताकि लोगों को ईलाज के लिए गुरूग्राम शहर तक ना जाना पड़े।