राजपूत महासभा, कोमिवा कंपनी और सनशील फाऊंडेशन ने दिया सहयोग
विद्यार्थियों के लिए तरक्की का रास्ता खोलेगी यह लाईब्रेरी- डीसी
सोहना, गुरूग्राम 2 जनवरी। शिक्षा से ही जीवन में उन्नति का मार्ग प्रशस्त होता है। इसलिए अभिभावक बच्चों को अत्याधुनिक पद्घति से उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करें। शिक्षा प्राप्त करना मानवीय विकास का सबसे अहम पहलू है।
आज सोहना शहर में बालदू रोड पर राजपूत महासभा के भवन में कंपैशन नामक डिजीटिल लाइब्रेरी का शुभारंभ करते हुए डीसी निशांत कुमार यादव ने ये विचार रखे। सीएसआर स्कीम के अंतर्गत शुरू की गई इस लाइब्रेरी की स्थापना में सोहना की राजपूत महासभा, कोमिवा टेक्नोलॉजी लि. व सनशील फाऊंडेशन ने सहयोग दिया है। मुख्य अतिथि के तौर पर अपने संबोधन में डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि नववर्ष की वेला में शिक्षा एक नई संस्था का शुरू होना क्षेत्रवासियों के लिए शुभ संकेत है। सोहना, गुरूग्राम और आसपास के क्षेत्र में रहने वाले दसवीं, 11वीं व 12 वीं कक्षा के विद्यार्थी अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए यहां आ सकते हैं।
उन्होंने कहा कि भविष्य में यहां से पढक़र छात्र प्रतियोगी परीक्षा में सफल होते हैं तो उनको इस बात की सबसे ज्यादा खुशी होगी। जिला प्रशासन की ओर से इस डिजीटिल लाईब्रेरी के संचालन में हर प्रकार का सहयोग दिया जाएगा। डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि विश्व की करीब 400 प्रमुख कंपनियों के कार्यालय गुरूग्राम में स्थापित हैं और इसे साइबर सिटी के रूप में जाना जाता है। हमारे जिला में युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों की कमी नहीं है, लेकिन उसके लिए उन्हें अपनी योग्यता को बढ़ाना होगा। लाईब्रेरी एक ऐसा स्थान है, जहां बच्चे शांति से बैठकर पढ़ सकते हैं। यहां उनको वाई-फाई, कंप्यूटर, किताबें आदि सभी सुविधाएं सुलभ हैं। ऐसे स्थान का सदुपयोग होना चाहिए।
सोहना के एसडीएम प्रदीप सिंह ने इस मौके पर कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में किया गया निवेश दस गुणा अधिक परिणाम लेकर आता है। आज यह जो ई-लाईब्रेरी शुरू की गई है, इसके आने वाले समय में सुखद परिणाम सामने आएंगे और शहर के विद्यार्थियों को इसका पूरा फायदा होगा। यहां के बच्चों की सफलता को देखकर आगे भी नागरिकों को इस प्रकार की लाइब्रेरी बनाने की प्रेरणा मिलेगी। सीएसआर ट्रस्ट के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव सिंह ने इस अवसर पर कहा कि राजपूत महासभा ने अपना भवन डिजीटल लाईब्रेरी के लिए प्रदान कर सामाजिक विकास की दिशा में सकारात्मक पहल की है। इस भवन को उन्होंने शिक्षा के उपयोग के लिए नि:शुल्क दिया है, जो कि सराहनीय प्रयास है। उन्होंने बताया कि कोमिवा कंपनी ने सीएसआर स्कीम में करीब 40 लाख रूपए का योगदान दिया है।
कार्यक्रम में सोहना के विधायक संजय सिंह की धर्मपत्नी वंदना सिंह, कोमिवा कंपनी के प्रतिनिधि मनोरंजन महापात्रा, राजूपत महासभा के प्रधान तिलकराज, सनशील फाऊंडेशन की संचालक शिल्पा सोनल ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर सोहना नगरपरिषद के चेयरमैन लेखराज सिंह, ठाकुर संतोष सिंह, समरपाल सिंह, अशोक छोकर सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।