गुरुग्राम, 01 जनवरी।
जिला में विभिन्न औद्योगिक इकाइयों में कार्यरत श्रमिकों की स्वास्थ्य संबंधित जांच के लिए श्रम विभाग द्वारा जनवरी माह में अलग-2 तिथियों को विशेष स्वास्थ्य कैम्प व जागरूकता कैम्प आयोजित किए जा रहे है। इसी क्रम में डीसी निशांत कुमार यादव के मार्गदर्शन में मंगलवार दो जनवरी को गुरुग्राम में उद्योग विहार फेज चार स्थित शेरी क्लोथिंग में विशेष जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।
श्रम विभाग की उप निदेशक (औद्योगिक स्वास्थ्य) डॉ अल्का हुड्डा ने बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर में श्रमिको को पर्सनल प्रोटेक्टिव वियर इस्तेमाल करने का महत्व के बारे में बताया जाएगा। जिसके कारण बहुत सारी बीमारियों से श्रमिक अपना बचाव भी कर सकते हैं। उन्होंने जनवरी माह में आयोजित होने वाले विशेष जांच शिविरों की जानकारी देते हुए बताया कि चार जनवरी को आईएमटी मानेसर स्थित नील मेटल प्रोडक्ट, पांच जनवरी को नर्मदा पॉलीमर्स, 09 जनवरी को केम्फिल इंडिया प्राइवेट लिमटेड व 11 जनवरी को फैशन एसेसरीज में स्वास्थ्य कैम्प आयोजित किए जाएंगे।