\- योजनाओं का लाभ लेने के लिए फसल का "मेरी फसल मेरा ब्यौरा" पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य
गुरुग्राम, 19 दिसंबर, देश क्लिक ब्यूरो
डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जिला में बागवानी के क्षेत्र को बढ़ाने के लिये विशेष अनुदान योजना लागू की गई है। उच्च घनत्व वाले बागों के लिए (अमरूद, नींबू वर्गीय स्ट्राबेरी आदि) 43 हजार रुपये प्रति एकड़ अनुदान राशि बतौर प्रोत्साहन दी जाएगी। इसके साथ ही एमआईडीएच स्कीम के तहत रख रखाव के लिए पहले साल 23 हजार रुपये व दूसरे व तीसरे वर्ष 10 हजार रुपये बतौर अनुदान राशि दिए जाएंगे।
जिला बागवानी विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि बागवानी के इच्छुक किसान मान्यता प्राप्त नर्सरी सहित विभाग के उत्कृष्टता केन्द्र व नर्सरीयों से पौधें ले सकते हैं। एनएचबी मान्यता प्राप्त नर्सरी की लिस्ट www.nhb.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।
प्रवक्ता ने बताया कि विभागीय स्कीमों का लाभ लेने के लिये किसानों को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर बागवानी फसलो का पंजीकरण करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि बागवानी स्कीम का लाभ उठाने के लिये विभागीय पोर्टल https://hortnet.gov.in पर पंजीकरण व पूर्ण दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है। योजना के नियमों के तहत इच्छुक लाभार्थियों को पहले आओ व पहले पाओ के आधार पर प्राथमिकता दी जाएगी। योजना के तहत एक किसान अधिकतम दस एकड़ तक का लाभ ले सकता है। योजना से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए जिला उद्यान अधिकारी गुरूग्राम के कार्यालय के दूरभाष नंबर- 0124-2324067 पर संपर्क किया जा सकता है।
0000