ग्रामीणों को बिना किसी ख्खर्चे के मिला मकान का मालिकाना हक
गुरूग्राम, 18 दिसंबर, देश क्लिक ब्यूरो
हरियाणा व केंद्र सरकार के संयुक्त प्रयासों से गांव-गांव में चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का दौरा आज सोहना खंड के गांव कुलियाका और सरमथला का रहा। इस कार्यक्रम में सैंकड़ों ग्रामीणों की शिकायतों को मौके पर ही समाधान किया गया।
गांव कुलियाका और सरमथला गांव में भाजपा के प्रदेश सचिव महेश चौहान ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने यहां लगी सभी विभागीय स्टालों का अवलोकन किया और लोगों से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। पिछले 18 दिनों से निकाली जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद अभियान को सोहना ब्लॉक के गांवों ने काफी पसंद किया है। गांव कुलियाका में भाजपा प्रदेश सचिव महेश चौहान ने ग्रामीणों को साल 2047 तक पूर्ण रूप से देश को विकसित बनाने की शपथ दिलवाई। गांव सरमथला में भी यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। ग्रामीणों के सामने कृषि विभाग की टीम ने ड्रोन उड़ाकर इससे दवाई स्प्रे करने का नमूना दिखाया।
मेरी कहानी मेरी जुबानी
गांव कुलियाका निवासी खुर्शीद और गांव सरमथला निवासी राजकुमार ने कहा कि उनको बिना किसी भाग-दौड़ के अपने मकान का स्वामित्व प्रमाण पत्र मिल गया है। इस मालिकाना हक के मिलने से वे काफी प्रसन्न हैं और इसके लिए हरियाणा सरकार का आभार प्रकट करते हैं।
कुलियाका और सरमथला गांव में परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि के लिए ग्रामवासियों से आवेदन करवाए गए। महिलाओं को पौष्टिïक आहार व मोटे अनाज से बनाए जाने वाले व्यंजनों के बारे में बताया गया। एलडीम कार्यालय की स्टाल पर बैंक से मिलने वाले ऋणों के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई। दोनों गांवों में भारी संख्या में लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। मेडिकल कैंप लगाकर ग्रामीणों को टीबी, एड्स, अनीमिया आदि बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया7
इस मौके पर सरंपच साहुन, अनिल बाल्याण, एसईपीओ बलजीत सिंह, पूर्व सरंपच इजराइल, सरमथला के सरपंच पवन शर्मा, खूबे नंबरदार, जेई दौलतराम, पंचायतीराज के जेई मोमिन, सुलेमान, ग्राम सचिव प्रवीन कुमार, दीपक, प्रवेश कुमार मौजूद रहे।