मोदी की गारंटी वाले रथ के गांव बहोड़ा कला में पहुँचने पर महिलाओं को मौके पर ही दिया गया पीएम उज्जवला योजना का लाभ
- उज्ज्वला कनेक्शन मिलने से स्वास्थ्य व समय का होगा लाभ, पारिवारिक आय बढ़ाने में करूंगी सहयोग: शारदा देवी, लाभार्थी
गुरुग्राम, 17 दिसंबर, देश क्लिक ब्यूरो
देश की अर्थव्यवस्था में महिलाओं खासकर गृहणियों का योगदान बड़े गहरे रूप से जुड़ा हुआ है। ऐसे में विकसित राष्ट्र की परिकल्पना महिला सशक्तिकरण के बिना अधूरी है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इन अर्थों को समझकर महिलाओं के महत्व और समाज के प्रति उनके योगदान को देखते हुए पूरे देश की महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता और सामाजिक समानता के लिए अपनी प्रतिबद्ध दोहराते हुए पीएम उज्जवला योजना की शुरुआत की है। जिसका लाभ आज देश की करोड़ो मातृशक्ति को मिल रहा है। भारत के उज्ज्वल भविष्य की संकल्पना को फलीभूत कर रही इस योजना से कोई महिला अछूती ना रहे इसी उद्देश्य के साथ विकसित भारत यात्रा के तहत मोदी की गारण्टी वाला रथ गुरुग्राम जिला की पंचायतों के प्रत्येक वार्ड व मोहल्ले में अपनी दस्तक दे रहा है।
रविवार को पटौदी खंड के गांव बहोड़ा कला में पहुँची विकसित भारत यात्रा, जनसंवाद कार्यक्रम में गांव की करीब 30 महिलाओं ने उज्ज्वला योजना के लिए अपनी पात्रता जाहिर करते हुए गैस कनेक्शन के लिए आवेदन किया। जिसमें से पात्रता की शर्तों को पूरी कर रही महिलाओं को मौके पर ही गैस कनेक्शन भेंट भी किये गए। वहीं जिन महिलाओं के कागजो में कुछ कमियां था उनको भी आगामी कुछ दिनों में उनकी पात्रता के प्रक्रिया पूरी करवाकर इस योजना का लाभ दिया जाएगा। यात्रा के गांव में पहुँचने पर ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक सत्यप्रकाश जरावता के साथ भव्य स्वागत किया। विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने इस दौरान गांव के राजकीय विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी विभागीय स्टाल पर दी जा रही सेवाओ व सुविधाओं का अवलोकन किया व कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की संकल्प शपथ भी दिलवाई।
- उज्ज्वला कनेक्शन मिलने से स्वास्थ्य व समय का होगा लाभ: शारदा देवी, लाभार्थी
पीएम द्वारा सामाजिक आंदोलन के रूप में शुरू की गई इस योजना की गांव बहोड़ा कला की लाभार्थी शारदा देवी ने बताया कि उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन मिलने से उनका स्वास्थ्य बेहतर होगा और ईंधन संग्रह करने में लगने वाले समय की भी बचत होगी। शारदा देवी ने कहा कि इस समय का उपयोग अब वे अपनी पारिवारिक आय बढ़ाने और सामाजिक कार्यों के लिए कर सकेंगी। शारदा देवी ने योजना के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विभिन्न विभागों की घर द्वार पर सेवाएं पहुँचाने के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का धन्यवाद भी किया।
इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मेहर सिंह गांधी, गांव के सरपंच मनबीर सिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।