कृषि विभाग द्वारा ड्रोन के माध्यम से केवल 100 रूपये में किसान के खेत में नैनो यूरिया का छिड़काव किया जायेगा। इस योजना का लाभ उठाने के इच्छुक किसान 19 दिसंबर तक
agriharyana.gov.in पोर्टल पर पंजीकरण करवा सकते हैं।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डा. अनिल तंवर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गुरूग्राम जिला की दो हजार एकड़ भूमि में ड्रोन से नैनो यूरिया का छिड़काव किया जाना है। उन्होंने बताया कि गुरूग्राम खंड की 200 एकड़ भूमि तथा फरूखनगर, सोहना व पटौदी खंड की 600-600 एकड़ भूमि में नैनो यूरिया स्प्रे करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस स्कीम से जुड़ने वाले किसान के खेत में 500 मि.ली. नैनो यूरिया का ड्रोन के द्वारा स्प्रे होगा। जिला के किसान मात्र सौ रुपए देकर योजना का लाभ उठा सकते हैं। डा. अनिल तंवर ने बताया कि किसान 19 दिसंबर तक
agriharyana.gov.in पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा लें। पंजीकरण होने के बाद फसल के लिए लाभकारी नैनो यूरिया का उनके खेत में छिड़काव करवा दिया जाएगा।