नागरिकों ने केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का उठाया लाभ
- 21 दिसंबर तक विभिन्न वार्डों में पहुंचेगी यात्रा
गुरूग्राम, 15 दिसंबर।
विकसित भारत-संकल्प यात्रा, जनसंवाद का शुक्रवार को नगर निगम गुरूग्राम के वार्ड-20 व वार्ड- 27 में जोरदार स्वागत किया गया। यहां आयोजित कार्यक्रमों ने नागरिकों ने सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाया।
वार्ड-20 के 4/8 मरला स्थित तिकोना पार्क में आयोजित कार्यक्रम में निवर्तमान निगम पार्षद कपिल दुआ ने वार्ड के कई गणमान्य नागरिकों के साथ यात्रा का स्वागत किया। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन भी किया तथा लाभार्थियों से बातचीत की। इसी प्रकार, वार्ड-27 के खांडसा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमित विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भी नागरिकों ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लिया।
21 दिसंबर तक इन वार्डों में जाएगी यात्रा : नगर निगम गुरूग्राम द्वारा जारी शैड्यूल के अनुसार शनिवार, 16 दिसंबर को प्रात: 10 बजे वार्ड-9 के सैक्टर-5 स्थित सामुदायिक केन्द्र व दोपहर 2 बजे वार्ड-10 के प्रकाशपुरी चौक स्थित पंजीरी प्लांट, रविवार 17 दिसंबर को प्रात: 10 बजे वार्ड-7 के सैक्टर-12 चौक स्थित ओपन ग्राऊंड व दोपहर 2 बजे वार्ड-2 के सैक्टर-23ए स्थित सामुदायिक केन्द्र, सोमवार 18 दिसंबर को प्रात: 10 बजे वार्ड-25 के बादशाहपुर स्थित सामुदायिक केन्द्र व दोपहर 2 बजे वार्ड-26 के सामुदायिक केन्द्र बेगमपुर खटौला, मंगलवार 19 दिसंबर को प्रात: 10 बजे वार्ड-31 के सामुदायिक केन्द्र वजीराबाद व दोपहर 2 बजे वार्ड-32 के सामुदायिक केन्द्र सैक्टर-45, बुधवार 20 दिसंबर को प्रात: 10 बजे वार्ड-33 के सामुदायिक केन्द्र चक्करपुर व दोपहर 2 बजे वार्ड-11 के आनन्द गार्डन स्थित सनातन धर्म धर्मशाला तथा वीरवार, 21 दिसंबर को प्रात: 10 बजे वार्ड-22 के सामुदायिक केन्द्र कादीपुर व दोपहर 2 बजे वार्ड-13 के वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कादीपुर में विकसित भारत-संकल्प यात्रा, जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।