ग्रामवासी ड्रोन को खेतों में उड़ता देख हुए प्रसन्न
सोहना, गुरूग्राम 11 दिसंबर। विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद यात्रा के मंगलवार को सोहना खंड के गांव रिठोज और मंडावर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। दोनों गांवों में केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए अलग-अलग विभागों की स्टालें लगाई गई थीं। ग्रामीणों ने इस मौके का फायदा उठाते हुए अपने आवेदन पत्र योजना से संबधित पोर्टल पर अपलोड करवाए। रिठोज गांव में जिला पार्षद पुष्पा देवी तथा गांव मंडावर में भाजपा महिला मोर्चा की प्रधान अनीशा तोमर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहीं। दोनों गांवों के राजकीय विद्यालय के प्रांगण में आयोजित हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामवासियों को राष्ट्र निर्माण का संकल्प करवाया गया। जिला पार्षद पुष्पा देवी ने कहा कि समाज के जरुरतमंद व्यक्ति को लाभकारी योजनाओं से फायदा दिलवा कर उसका कल्याण करना इस यात्रा का प्रथम उद्देश्य है।
दोनों गांवों में केंद्र व हरियाणा सरकार की उपलब्धियों पर आधारित वृत्त चित्र मोबाइल वैन की स्क्रीन पर दिखाए गए। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से इस अवसर पर सरकार द्वारा विभिन्न वर्गों के लिए चलाई जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए गीत प्रस्तुत किए गए व प्रचार सामग्री का वितरण किया गया।
मेरी कहानी मेरी जुबानी
गांव रिठोज निवासी राजेंद्र सिंह ने बताया कि परिवार पहचान पत्र बनने के बाद स्वत: उसकी बुढ़ापा पेंशन शुरू हो गई है। वह सरकार की इस ठोस नीति से अत्यंत प्रसन्न है कि लोगों को घर बैठे सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है। गांव मंडावर निवासी सुशीला ने बताया कि वह स्वयं सहायता समूह में काम कर रही है। उसके समूह को दस हजार रुपए का अनुदान व एक लाख रुपए का लोन मिल गया है। सेल्फ हेल्प ग्रुप महिलाओं की आमदनी को बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं।
ड्रोन बना आकर्षण का केंद्र
गांव रिठोज और मंडावर में ग्रामीणों को नैनो यूरिया, डीएपी, यूरिया आदि दवाईयों का छिडक़ाव करने के लिए ड्रोन की तकनीक समझाई गई। जो कि कुछ ही मिनटों में पांच-छ: एकड़ में आसानी से स्प्रे कर सकता है। किसानों ने कहा कि इस तकनीक के आने से किसानों को फसल के बीच में घूमना भी नहीं पड़ेगा और कीटनाशक दवाई का सीमित उपयोग होगा।
मुख्य अतिथि दोनों नेत्रियों ने किया स्टालों का अवलोकन
रिठोज और मंडावर गांव में संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग तथा आयुष विभाग की ओर से चिकित्सा शिविर लगाए गए। जिनमें मरीजों की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवाई दी गई। इसके अलावा परिवार पहचान-पत्र, आधार कार्ड अपडेट करने, राशन कार्ड बनाने, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की पेंशन योजनाओं के लिए स्टाल यहां लगाए गए। जिला पार्षद पुष्पा देवी ने रिठोज में और भाजपा नेत्री अनीशा तोमर ने गांव मंडावर में इन सभी स्टालों का अवलोकन किया। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र व गांव के लाभपात्रों को उनके दस्तावेज सौंपे।
इस अवसर पर सरपंच शशि शर्मा, मुकेश शर्मा, सरपंच रामबीर खटाना, स्कूल हैड संगीता बाला सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व अधिकारीगण मौजूद रहे।