गांव हरियाहेड़ा और चमनपुरा में आज ग्रामीणों को मिले रजिस्ट्री के दस्तावेज
सोहना, गुरूग्राम 11 दिसंबर।
सोहना हलका के विधायक संजय सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जन-जन तक सरकारी सेवाओं को पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान की विशेषता यह है कि इसमें शामिल होने वाला हर नागरिक प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने के लिए 2047 तक भारत को एक विकसित राष्टï्र बनाने का संकल्प ले रहा है।
विधायक संजय सिंह आज मुख्य अतिथि के तौर पर सोहना खंड के गांव हरियाहेड़ा में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमें अपने देश को भविष्य में आत्मनिर्भर और उन्नत राष्टï्र बनाना है तो प्रत्येक नागरिक को इस कार्य में अपना योगदान देना होगा। स्वहित को त्यागकर राष्टï्रहित में काम करने वाला ही व्यक्ति ही देश का सच्चा नागरिक होता है। आज हरियाहेड़ा के अलावा गांव चमनपुरा में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि ने शिरकत की। इस अवसर पर विभिन्न विभागों से संबधित ग्रामीणों की समस्याओं का भी निराकरण किया गया।
दोनों गांवों में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सरकारी विभागों द्वारा लगाई गई स्टालों पर जाकर सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं जैसे पशुधन बीमा योजना, आयुष्मान भारत चिरायु कार्ड योजना, कृषि कार्य में ड्रोन का उपयोग, पौष्टिïक आहार, भोजन में मोटे अनाज का प्रयोग करना, पेंशन स्कीम, डा. अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति संशोधन योजना, मेरी फसल मेरा ब्यौरा, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम आदि के बारे में जानकारी ली। इसके अलावा नागरिकों के परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड आदि दुरूस्त किए गए।
मेरी कहानी मेरी जुबानी
गांव हरियाहेड़ा निवासी मनीषा ने बताया कि वह राष्टï्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत नारी शक्ति स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई है। इस समूह से जुडऩे के बाद उसकी व्यक्तिगत आय शुरू हो गई है। उसको देखकर अब और भी महिलाएं इस मिशन में शामिल हो रही हैं। इसी गांव के निवासी सचिन ने बताया कि उसकी अब मकान की रजिस्ट्री हो गई है। जिसके लिए उसे कहीं भी नहीं जाना पड़ा। मकान का राजस्व विभाग में रिकार्ड दर्ज होने से वह इसके आधार पर बैंक में लोन के लिए आवेदन कर सकता है।
ड्रोन का किया प्रदर्शन
गांव हरियाहेड़ा व चमनपुरा में आज कृषि विभाग की टीम ने ड्रोन उड़ाकर दिखाया कि इसके जरिए कुछ ही समय में पांच-छह एकड़ भूमि में उर्वरक व कीटनाशकों का छिडक़ाव किया जा सकता है। सरकार स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों को प्रशिक्षण देकर ड्रोन से स्प्रे का कार्य करवाएगी, जिससे ग्रामीणों के समय की भी बचत होगी और उनको फसल की अच्छी पैदावार मिलेगी।
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
इस मौके पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी हितेश कुमार, गांव हरियाहेड़ा की सरपंच प्रियंका, प्राचार्य सुमन आदि मौजूद रहीं।