गुरुग्राम, 01 फरवरी।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गुरुग्राम के प्राचार्य
जयदीप सिंह कादियान ने बताया कि जिला गुरुग्राम में स्थित प्रतिष्ठानों से शिक्षुता ट्रेनिंग पूर्ण करने उपरांत पास आउट छात्रों - छात्राओं के लिये 8 फरवरी को प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया जा रहा है। आईटीआई गुरुग्राम में आयोजित किए जा रहे इस समारोह में शिक्षुता प्रमाण - पत्र वितरण किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अपरेंटिस पास आउट वे विद्यार्थी जिन्होंने अपने एनएसी व पीएनएसी प्रमाण - पत्र नहीं प्राप्त किए है। वे उक्त समारोह में प्रातः 10 बजे आकर अपने प्रमाण पत्र ले सकते हैं। समारोह से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए संस्थान के दूरभाष नम्बर 0124-2300190 पर संपर्क कर सकते हैं।