गुरुग्राम 16 जून।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग गुरुग्राम द्वारा जिला गुरुग्राम में मशीनीकरण योजना वर्ष 2022 -23 के तहत जिन किसानों ने 27 मई तक कृषि विभाग के पोर्टल agriharyana.gov.in पर विभिन्न कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए आवेदन किया था वे सभी किसान 20 जून तक अपने आवश्यक दस्तावेज सहायक कृषि अभियंता गुरुग्राम के कार्यालय में जमा करवाना सुनिश्चित करें।
इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि किसान अपने दस्तावेज जैसे- 'मेरी फसल -मेरा ब्यौरा' पंजीकरण ,परिवार पहचान पत्र, ट्रैक्टर की वैद्य आरसी( केवल ट्रैक्टर चलित यंत्रों के लिए), पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाते का विवरण, पटवारी रिपोर्ट ,अनुसूचित जाति से संबंधित किसान एससी जाति प्रमाण पत्र, तथा ऑनलाइन आवेदन की प्रति सहायक कृषि अभियंता गुरुग्राम के कार्यालय में जमा करवाना सुनिश्चित करें ।
सहायक कृषि अभियंता यादवेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार ने कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए पूर्ण रूप से आवेदन करने वाले सभी आवेदकों के आवेदन को स्वीकार करते हुए अनुदान उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है । इस बारे में अधिक जानकारी के लिए सहायक कृषि अभियंता गुरुग्राम के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।