सीएसआर मीट में हुए चार एमओयू
- उपायुक्त ने भविष्य की विकास परियोजनाओं के लिए कॉर्पोरेट कंपनियों से मांगा सहयोग
गुरुग्राम, 03 जून। गुरूग्राम सहित पूरे प्रदेश में भविष्य की विकास परियोजनाओं में सीएसआर के माध्यम से औद्योगिक संस्थानों की सहभागिता बढ़ाने के लिए शुक्रवार को गुरूग्राम के लघु सचिवालय स्थित सभागार में विभिन्न औधोगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों के साथ ‘सीएसआर मीट गुरुग्राम’ का आयोजन किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित इस मीट का हरियाणा राज्य सीएसआर ट्रस्ट के ज्वायंट सक्रेटरी एवं उपायुक्त निशांत कुमार यादव व ट्रस्ट के वाइस चेयरमेन बोधराज सीकरी ने रिबन काटकर शुभारंभ किया। यह मीट जिला प्रशासन व हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई थी।
बैठक की शुरुआत में चण्डीगढ़ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव व हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट के सचिव श्री टी.वी.एस. एन प्रसाद ने कोरोना काल में औद्योगिक संस्थानों से मिले सहयोग की सराहना करने के साथ ही हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट के स्थापना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कॉर्पोरेट कंपनियों ने कोविड काल के दौरान सीएसआर के तहत अपना सहयोग देकर सरकार के प्रयासों में इजाफा किया। उन्होंने कहा कि कॉर्पोरेट कंपनियों को अपना सीएसआर का पैसा सही ढंग से खर्च करने में सहयोग देने के लिए हरियाणा राज्य सीएसआर ट्रस्ट बनाया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ मिलकर काम करने से कंपनियों को यह लाभ होगा कि उन्हंे विकास कार्य करवाने वाली ऐजेंसियों को ढूंढना नही पडे़गा। सरकार के पास विकास कार्यों के अस्टिमेट, नक्शा आदि बनाकर उनको अमलीजामा पहनाने के लिए अमला होता है। सभी कानूनी अनुपालना सुनिश्चित होंगी और कंपनियों को विकास कार्यों की हर स्टेज पर प्रगति के बारे में सूचित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कंपनियां इन्फ्रास्ट्रक्चर सुधार के अलावा, जनसुविधाओं को बेहत्तर बनाने की दिशा में भी अपना सहयोग दे सकती हैं। इसके अलावा, कुछ कंपनियां इक्कट्ठी होकर प्रदेश में कोई बड़ा काम भी हाथ में ले सकती हैं। यह भी किया जा सकता है कि प्रोजेक्ट का कुछ हिस्सा बनाने मंे कंपनी सहयोग दे और बाकि हिस्से को सरकार पूरा कर दे। श्री प्रसाद ने सभी कंपनियों के प्रतिनिधियांे को भरोसा दिलाया कि आपके सीएसआर फंड के पैसे की पाई-पाई का सदुपयोग होगा और इस कार्य मंे पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी।