गुरुग्राम 18 फरवरी।
जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने आज कहा कि जिला में जो संस्थान अपने कार्य क्षेत्र पर शत प्रतिशत टीकाकरण कार्य पूर्ण होने की घोषणा करेगा, उसे स्वास्थ्य विभाग की ओर से सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा। श्री यादव आज लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की जिला टास्क फोर्स कमेटी बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
बैठक में उपायुक्त ने कोविड टीकाकरण अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए सभी कार्यो की विस्तृत रिपोर्ट लेने के उपरान्त अपने संबोधन में कहा स्वास्थ्य विभाग ने अपने टीकाकरण कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के साथ साथ देश में भी जनसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान में स्वास्थ्य विभाग गुरुग्राम द्वारा लिए गए विभिन्न निर्णयों को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा भी गया व अपनाया भी गया। उपायुक्त ने बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुग्राम जिला में अपने कार्य क्षेत्र पर शत प्रतिशत टीकाकरण की घोषणा करने वाले संस्थानों को सम्मानित करने के निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिया गया यह निर्णय जिला में वैक्सीनेशन अभियान के प्रति नई जागरूकता लाने का कार्य करेगा।
बैठक में जिला सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र यादव ने उपायुक्त को बताया कि उपरोक्त प्रक्रिया में जिला के स्कूलों को भी शामिल करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जो स्कूल अपने यहां 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों के टीकाकरण की घोषणा करेगा,उनको भी शत प्रतिशत टीकाकरण का सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाए। सिविल सर्जन के इस सुझाव पर उपायुक्त ने अपनी सहमति प्रदान करते हुए कहा कि इस निर्णय से जिला के सभी स्कूलों में टीकाकरण अभियान को लेकर एक नई व स्वस्थ प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। वहीं सभी अभिभावक भी यह सुनिश्चित कर पाएंगे कि उनका बच्चा जिस स्कूल में पढ़ रहा है उनके यहां 15 से 17 आयु वर्ग के सभी बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका है।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा, उप सिविल सर्जन डॉ एम.पी सिंह, उप सिविल सर्जन डॉ जयप्रकाश सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारीगण उपस्थित रहे।