मोहाली, 27 जून :
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे से गिलगित-बाल्टिस्तान को मुक्त कराना जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने देशवासियों से पूरे कश्मीर को वापस लेने का संकल्प लेने का आह्वान करते हुए कहा कि जहां हुआ मुखर्जी का बलिदान, वह कश्मीर हमारा है। आधा अधूरा नहीं, पूरे का पूरा है। इंद्रेश कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से असंवैधानिक अनुच्छेद 370 और उस समय के राष्ट्रपति द्वारा बनाया गया कानून 35ए हट चुका है। अब देश में एक संविधान, एक कानून, एक झंडा, एक राष्ट्रगान व एक नागरिकता स्थापित हो गई है। अब पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान को मुक्त कराना रह गया है। इस संकल्प को साकार करना स्वर्गीय मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।