चंडीगढ,
बहुजन समाज पार्टी चंडीगढ प्रदेश ईकाई की ओर से आइरन लेडी , बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव पूर्व मुख्य मन्त्री उतर प्रदेश बहन कुमारी मायावती जी जन्म दिन को जन-कल्याणकारी दिवस के रूप से हर्षोल्लास के साथ महर्षि वाल्मीकि भवन, सैक्टर 24, चंडीगढ़ में मनाया गया। इस अवसर पर केक काट कर बहन जी को बधाई दी गई और जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबल भी आवंटन किए गए।(MOREPIC1)
इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष सरदार वरियाम सिंह , प्रदेश प्रभारी एडवोकेट सुदेश कुमार खुर्चा, उपाध्यक्ष मनोज कुमार , महिला वि'ग अध्यक्ष श्रीमती निर्मला बोध , महासचिव गिरवर सिंह, त्रिलोक चंद, महा सिंह, पाल सिंह, सचिव भीम कुमार, राधेश्याम, गुरदेव सिंह, जगजीत सिंह, राव विरेन्द्र सहित काफी मात्रा में बहुजन समाज के समर्थक भी उपस्थित थे।