घायलों में एक बच्ची और एक बच्चा शामिल
मोरिंडा, 8 जनवरी (भटोआ)
चमकौर साहिब-मोरिंडा मार्ग पर गांव पीपल माजरा के समीप कार के पेड़ से टकरा जाने से एक महिला की मौत हो गयी, जबकि कार सवार पांच लोग घायल हो गये. कार चला रहे गांव चुन्नी के गुरजिंदर सिंह ने बताया कि वह परिवार सहित अपनी नई टाटा (ऑरा) कार से चमकौर साहिब में मत्था टेकने आ रहे थे, जब वे गन्ने की टराली को पास करने लगे तो कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, जिससे सभी घायल हो गए। इन घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए यहां के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने गुरजिंदर सिंह की पत्नी चरणजीत कौर को मृत घोषित कर दिया. कार में सफर कर रहे दिवंगत सुनील कुमार का पैर टूट गया, मुकेश कुमार के हाथ में चोटें आई और किशोरी तसीम व मृतक के छोटे बच्चों को राजकीय अस्पताल रूपनगर भेजा गया. पुलिस को इस हादसे की जानकारी दे दी गई है।