मोरिंडा 7 जनवरी (भटोआ)
भारत विकास परिषद मोरिंडा द्वारा स्थानीय खालसा कॉलेज मोरिंडा में आयोजित 94वें रक्तदान शिविर में 28 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए परिषद अध्यक्ष सुरेश कुमार डोरा व मास्टर हाकम सिंह कंझाला ने बताया कि रक्तदान शिविर के दौरान पीजीआई चंडीगढ़ ब्लड बैंक के डॉक्टरों की टीम द्वारा 28 रक्तदाताओं से रक्त एकत्र किया गया. इस अवसर पर रक्तदाताओं एवं समाजसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री सुरेश कुमार डोरा ने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है और न ही यह किसी कारखाने में तैयार होता है बल्कि जीवन और मृत्यु के बीच पड़े मरीजों के लिए यह आवश्यकता को केवल रक्तदाताओं द्वारा ही पूरा किया जा सकता है, उन्होंने कहा कि आपका दान किया गया रक्त किसी व्यक्ति की जान बचा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि रक्तदान करने से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं होती, बल्कि रक्तदान करने से कई तरह की बीमारियों से निजात मिलती है। रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करते हुए श्री डोरा ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य के शरीर में 6 लीटर रक्त होता है, जिसमें से मात्र 250 ग्राम रक्त लिया जाता है, जो तीन माह में पूरा हो जाता है.
इस मौके पर मनजीत सिंह भाटिया, भूषण राणा, शिव कुमार कौड़ा, संजय सिंगला, जगदीश शरमां, रिटायर्ड जेई तिलक राज और हरविंदर सिंह के अलावा कॉलेज की प्रिंसिपल श्रीमती पुष्पिंदर कौर, कॉलेज की छात्राएं व शहर के विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।