जीरकपुर: 2 जनवरी, राजेश गर्ग
अग्रवाल सभा जीरकपुर द्वारा नव वर्ष पर परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अग्रवाल सभा जीरकपुर के सदस्यों ने पूरे परिवार सहित इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अग्रवाल सभा जीरकपुर के अध्यक्ष विमल कुमार बंसल तथा यूथ विंग के आगू आर्यन अग्रवाल ने अपनी अहम भूमिका निभाई। इस मौके सभा के सदस्यों द्वारा कुछ अहम फैसले लिए गए तथा सभी ने अपने अपने सुझाव दिए। इस मौके फैसला लिया गया कि अग्रवाल परिवार का कोई भी व्यक्ति खेलों या शिक्षा में कोई बड़ी प्राप्ति करता है तो उसको सभा द्वारा सम्मानित किया जाएगा, गरीब अग्रवाल परिवारों के बेरोजगार बच्चों को उनकी योग्यता के आधार पर रोजगार प्राप्त करने में मदद की जाएगी, अग्रवाल परिवार को किसी भी तरह की पारिवारिक अथवा व्यापारिक परेशानी में मदद की जाएगी, अग्रवाल परिवारों के बच्चों की शादी के लिए योग्य रिश्ते ढूंढने में भी मदद की जाएगी, राजनीति में रुचि रखने वाले अग्रवाल परिवारों के सदस्यों को चाहे वह किसी भी पार्टी से संबंध रखता हो की पूर्ण रूप से मदद की जाएगी चाहे वह नगर काउंसिल चुनाव हो या विधानसभा या लोकसभा चुनाव हो। इन सभी मुद्दों पर सभी सदस्यों ने अपने हाथ खड़े कर सहमति प्रकट की। इस मौके अग्रवाल सभा जीरकपुर का पोस्टर जारी करते हुए दो मोबाईल नंबर (92160-44440 तथा 90417-12212) जारी किए गए जिन पर संपर्क करके कोई भी अग्रवाल परिवार इस सभा का सदस्य बन सकता है। आज के इस कार्यक्रम में यह बात भी खास रही कि अग्रवाल सभा जीरकपुर की महिला विंग का भी गठन किया गया जिसमें सभी महिलाओं ने एकजुट होकर समाज की भलाई के लिए कार्य करने की दृढ़ता जाहिर की।