मोरिंडा, 23 नवंबर (भटोआ)
पंजाब राज्य खाद्य आयोग की सदस्य प्रीती चावला ने आज श्री चमकौर साहिब के विभिन्न सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों का दौरा किया। इस अवसर पर चल रही मिड डे मील योजना की समीक्षा की गई।
इस दौरान सदस्य खाद्य आयोग ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला पीपल माजरा, श्री चमकौर साहिब-2 बालक, विशेष संसाधन केन्द्र मानेमाजरा, प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय मानेमाजरा तथा आंगनबाडी केन्द्रों में चल रहे मिड डे मील भोजन का निरीक्षण किया.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पंजाब राज्य खाद्य आयोग पोषण, राशन वितरण प्रणाली और बच्चों के लिए चल रहे मिड-डे मील के रख-रखाव की पारदर्शिता को लेकर बहुत गंभीर है. खाद्य आयोग की सदस्य ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 को सख्ती से लागू करने का निर्देश देते हुए विद्यालय के शिक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मध्यान्ह भोजन एवं राशन वितरण व्यवस्था में कोताही न बरतें.
उधर, उप जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती रंजना कत्याल व प्रखंड शिक्षा अधिकारी दविंदरपाल सिंह ने बताया कि विभाग समय-समय पर स्कूलों का निरीक्षण कर मिड डे मील की व्यवस्था और साफ-सफाई से बने भोजन का जायजा लेता है.
इस मौके पर गोविंद, पवनिंदर कौर सीडीपीओ श्री चमकौर साहिब व हरविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।