चंडीगढ :
पीजीआई के कांट्रेक्ट पर काम करने वाले सफ़ायी कर्मचारीयों की यूनियन ने अपने चुनाव की घोषणा कर दो है। एक्टू के अध्यक्ष कँवलजीत सिंह, की अध्यक्षता में बने चुनाव कमीशन में महाँसचिव सतीश कुमार, एकता कांट्रेक्ट वर्कर यूनियन के अध्यक्ष सोनू कुमार व सेल्स मार्केटिंग यूनियन के महा सचिव रवि कुमार शामिल हैं। आज चुनाव नामांकन की आख़री तारीक के बाद प्रेस को जानकारी देते हुए कँवलजीत सिंह ने बताया कि दस जून को होने वाले चुनाव के लिए वर्करों में काफ़ी उत्साह पाया जा रहा है जिसके चलते चार पैनल चुनाव मैदान में उतर चुके हैं। नामांकित पैनलों के प्रधान रिंकु भगत, चन्द्रभान, रिंकु व बिट्टू हैं। दस जून को इन्हीं चारों पैनलों में से किसी एक को अधिक वोट दे कर वर्कर अपना नेता चुनेंगे। उस दिन के लिए पी जी आई में स्थित डा ज़ाकिर हाल को बुक करवा कर वोट डालने का प्रबंध किया गया है।
कँवलजीत सिंह ने कहा की ज़्यादातर दलित जातियों से आने वाले सफ़ायी कर्मचारियों को समाज में कई प्रकार की ज़लालत का सामना करना पड़ता है और उनके बारे में कई सामाजिक मिथक बने हुए हैं। लेकिन कांट्रेक्ट कर्मचारियों ने एक्टू यूनियन के साथ मिल कर नेताओं का चुनाव करने की इस लोक-तांत्रिक प्रथा को पिछले दस साल से ज़िंदा रख कर अपनी सामाजिक सूझबूझ से सभी यूनियनों के लिए मार्ग दर्शक का रोल अदा किया है।