आप सरकार बनते ही मार्कीट को किया जाएगा पक्का : कुलवंत सिंह
मोहाली 13 फरवरी ( ) : विधानसभा क्षेत्र मोहाली से आप के उम्मीदवार व मोहाली कॉरपोरेशन के पूर्व मेयर कुलवंत सिंह ने अपने चुनाव अभियान के तहत आज फेज -1 मार्कीट का दौरा किया, जहां दुकानदारों ने इस मौके पर जगह -जगह उनका भव्य स्वागत किया ।
इस मौके पर कुलवंत सिंह ने दुकानदारों से बातचीत की और कुलवंत सिंह को अपनी मुश्किलों से अवगत करवाया । दुकानदारों ने कुलवंत सिंह के ध्यान में लाया के यह मार्कीट बड़ी पुरानी है, मगर लम्बे समय से इसको पक्का किए जाने के लिए लोगों द्वारा चुनिंदा नुमाइंदों को मांग पत्र सौंपे जा चुके हैं, मगर इस मार्केट को किसी ने भी पक्का नहीं किया । दुकानदारों की इस मांग के बारे में आप प्रत्याशी कुलवंत सिंह ने स्पष्ट कहा कि 20 फरवरी को पंजाब के लोग आप की सरकार बनाने जा रहे हैं, और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान होंगे और आप की सरकार बनते ही फेज 1 की इस मार्कीट को पक्का किया जाएगा और दूसरी समस्याओं को भी हर हाल में दूर किया जाएगा ।
कुलवंत सिंह ने कहा कि उनके मेयर के कार्यकाल के दौरान शहर में कई बड़े प्रोजेक्ट पास करवाए गए, जिनको बलबीर सिद्धू अपने काम बोल कर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं मगर बलबीर सिंह सिद्धू को यह समझ लेना चाहिये कि मोहाली के लोग पहले से कहीं ज्यादा जागरूक हो चुके हैं और बलबीर सिद्धू बार-बार झूठ बोला बंद कर दें । इस मौके पर कुलवंत सिंह ने कहा कि वह शहर की समस्याओं को भली-भाँति जानते हैं और आप की सरकार बनते ही 1-1 करके सभी मुश्किलों से मोहाली के लोगों को निजात दिलाई जाएगी । पत्रकारों द्वारा पूछे एक सवाल के जवाब में कुलवंत सिंह ने कहा कि मोहाली में प्रोजेक्ट के सम्बन्ध में और या फिर किसी बड़े काम के संबंध में जब भी कोई सवाल लोगों द्वारा बलबीर सिद्धू से पूछे जाता है, तो वह कभी भी इस बात का तसल्लीबख्श जवाब ही नहीं दे पाते और वहां से चलते बनते हैं । फेज़ 1 मार्कीट में दौरे के दौरान कुलवंत सिंह के साथ इस मौके पर बड़ी गिनती में आप समर्थक व कार्यकरता और फेज- 1 मार्कीट के दुकानदार भी उपस्थित थे ।