मसला सरकार बनाने का नहीं बल्कि मसला भ्रष्टाचार व गुंडागर्दी से पंजाब को बचाने का है : कर्नल सोही
- ‘आप’ उम्मीदवार कुलवंत सिंह द्वारा पूर्व सैनिकों का समर्थन के लिए विशेष धन्यवाद
मोहाली, 8 फरवरी (देश क्लिक ब्योरो ): विधान सभा हल्का मोहाली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलवंत सिंह की चुनाव प्रचार मुहिंम को उस समय और प्रोत्साहन मिला जब बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों द्वारा भी उन्हें पार्टी आफिस पहुंच कर समर्थन देने का एलान कर दिया गया। कुलवंत सिंह ने पूर्व सैनिकों द्वारा दिये गये समर्थन के लिए विशेष धन्यवाद किया तथा कहा कि खुशी की बात है कि देश की सरहदों पर राखी कर चुके तथा डिस्पिलन में रहने वाले पूर्व सैनिक आम आदमी पार्टी में विश्वास कर रहे हैं। इस से पार्टी का ग्राफ और ऊंचा होगा।
एकस-सर्विसमैन ग्रीवैंसिज़ सैल्ल तथा युनाईटिड फ्रंट आफ ई.एस.एम. (एकस-सर्विसमैनज़) के अध्यक्ष लेफ्टीनेंट कर्नल एस.एस. सोही ने कहा कि इन विधान सभा चुनाव में मसला सरकार बनाने का नहीं बल्कि रवायती पार्टियों के फैलाये हुए भ्रष्टाचार व गुंडागर्दी से पंजाब को बचाने का मसला है। इस लिए आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल की शख्सियत तथा काम-काज से प्रभावित हो कर पूर्व सैनिकों की 32 एन.जी.ओज़ तथा ग्रुपों द्वारा पंजाब के सभी विधान सभा हल्कों में पूर्व सैनिकों द्वारा आम आदमी पार्टी को समर्थन दिये जा रहे हैं जिस के चलते हल्का मोहाली में कुलवंत सिंह को समर्थन दिया गया है।
उन्होंने कहा कि हल्का मोहाली में ‘आप’ उम्मीदवार कुलवंत सिंह ही एक ऐसे महांरथी हैं जो कि हल्का मोहाली में भ्रष्टाचार व गुंडागर्दी को रोक सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व सैनिकों का अनुमान है कि लगभग सभी हल्कों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ही जीत हासिल करने जा रहे हैं और पंजाब में ‘आप’ की सरकार बनेगी।
‘आप’ उम्मीदवार कुलवंत सिंह को समर्थन देने मौके कैप्टन गुरमीत सिंह ग्रेवाल, कैप्टन मक्खन सिंह, ब्रिगेडियर एस.एस. गिल्ल, राजविन्द्र सिंह बोपाराय, वारंट अफसर गुरनाम सिंह, जगदेव सिंह, सारजैंट दलजीत सिंह, कर्नल जसबीर सिंह, कर्नल जी.एस. बेदी, सारजैंट जसविन्द्र सिंह, जी.एस. गुरदासपुरी, सारजैंट बी.एस. बोपाराय, पी.एस. भुल्लर, पी.एस. शेरगिल्ल, बी.एस. तूर, बलबीर सिंह, सुखविन्द्र कौर, अजमेर सिंह, सूबेदार जसवंत सिंह, सरजैंट रछपाल सिंह, सूबेदार अजायब सिंह, जोगिन्द्र सिंह, फलाईट लेफ्टीनेंट तरलोचन सिंह, हव्लदार कुलविन्द्र सिंह, हव्लदार मघ्घर सिंह, के.एस. धनोआ अध्यक्ष पंजाब पैनशनर्स, सपैशल टीचर जगदीप सिंह आदि भी हाजिर हुए।