पंजाब से पानी मुफ्त लेने वाली केजरीवाल सरकार किसान आंदोलन के दौरान पंजाब के किसानों को पानी तक ना पिला सकी: रवनीत बराड़
मोहाली, 28 जनवरी ( देश क्लिक ब्योरो)
मोहाली से संयुक्त समाज मोर्चा प्रत्याशी रवनीत बराड़ ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और राघव चड्ढा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि दिल्ली सरकार पिछले 15 साल से पंजाब से मुफ्त में पानी ले रही है। लेकिन दुख की बात है कि एक साल से ज्यादा समय तक दिल्ली की सरहदों पर बैठे किसानों के लिए केजरीवाल सरकार पीने का पानी तक ना मुहैया करवा सकी। किसानी संघर्ष के दौरान पंजाब के किसानों को खरीद कर पानी इस्तेमाल करना पड़ा
रवनीत बराड़ ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से सवाल किया कि वह किस मुँह से पंजाब आकर 1-1 हजार पर की गारंटी बांट रहे हैं। सच्चाई यह है कि दिल्ली पिछले 15 साल से पंजाब से मुफ्त पानी ले रही है। उन्होंने कहा कि अरविंद अरविंद केजरीवाल अगर पंजाब के पानी का पैसा ही पंजाब को दे दें तो यह बहुत बड़ी बात होगी।
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली को हिमाचल प्रदेश से 812 क्यूसेक पानी मिलता है, जिसके लिए हिमाचल प्रदेश को सालाना 21 करोड़ रुपये दिए जाते हैं। उस हिसाब से पंजाब से 1.25 लाख क्यूसेक पानी दिल्ली की ओर जाता है जिसकी कीमत 32 हजार करोड़ रुपये बनती है। उन्होंने मांग की कि केजरीवाल को पंजाब के पानी की कीमत तुरंत चुकानी चाहिए।
बराड़ ने दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष राघव चड्ढा पर सवाल उठाते हुए कहा कि राघव चड्ढा पंजाब आकर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन वे पंजाब से मिल रहे मुफ्त पानी की बात तक नहीं करते।
बराड़ ने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल में ज़रा सी भी शर्म होती तो दिल्ली की सीमाओं पर बैठे किसानों को कीमत चुका कर पीने का पानी ना लेना पड़ता। उन्होंने मांग की कि केजरीवाल सरकार को पंजाब के पानी के लिए तुरंत 32 हजार करोड़ रुपये जारी करने चाहिए वरना पंजाबियों से वोट की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।