- ‘पंजाब के प्रत्येक गरीब एवं अमीर परिवार के बच्चे को बढिय़ा शिक्षा तथा रोजगार मुहैया करवायेगी आम आदमी पार्टी’
- ‘कांग्रेस तथा अकाली दल जैसी पार्टियों के लीडर नहीं चाहते कि प्रत्येक गरीब व्यक्ति का बच्चा शिक्षत हो’
मोहाली, 25 जनवरी (देश क्लिक ब्योरो ):
कांग्रेसी तथा अकाली उम्मीदवारों के झूठ तूफान तथा फोके वायदों से पंजाब के लोग तंग आ चुके हैं लेकिन यह हकीकत है कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कनवीनर तथा दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा पंजाब के लोगों को दी गई गारंटियां पत्थर पर लकीर साबित होंगीं क्योंकि दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने लोगों को सही मायनों में कार्य करके दिखाये हैं। ये विचार आम आदमी पार्टी के हल्का मोहाली से उम्मीदवार कुलवंत सिंह ने अपनी चुनाव प्रचार मुहिंम दौरान विभिन्न जगह पर संबोधन करते हुए व्यक्त किये।
कुलवंत सिंह ने कहा कि असल में कांग्रेस पार्टी तथा शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता चाहते ही नहीं हैं कि पंजाब के प्रत्येक गरीब परिवार का बच्चा शिक्षित हो जाये क्योंकि इन पार्टियों के नेताओं को पता है कि अगर गरीब का बच्चा शिक्षित हो गया तो वह जागरूक होकर इन की चुस्तियों-चालाकियों को समझ जायेगा। ये पार्टियां गरीब वर्ग को शिक्षा अथवा रोज़गार देने की बजाय आटा-दाल स्कीम और फिर चीनी-दाल-चायपत्ती देने जैसी स्कीमें देने के वादे करके भिखारी समझ रहे हैं।
आम आदमी पार्टी की सोच इन के उल्ट है जो कि प्रत्येक अमीर गरीब परिवार के बच्चे को शिक्षा तथा रोजगार देना चाहती है जिस के चलते दिल्ली की तरह पंजाब में बेहतरीन तथा नि:शुल्क शिक्षा दी जायेगी। अमीर तथा गरीब के बच्चे को एक जैसी शिक्षा मिलेगी। पंजाब तथा देश के निर्माण की बात तभी आगे बढ़ेगी अगर बच्चों को बेहतरीन तथा नि:शुल्क शिक्षा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में सरकारी बजट में से 25 बजट शिक्षा पर खर्च किया जाता हे। इसी कारण वहां सरकारी स्कूल तथा बेहतर हुई है तथा करीब ढाई लाख बच्चे सरकारी स्कूलों में दाखिल हुए हैं जो कि पहले प्राईवेट तथा महंगे स्कूलों में पढ़ते थे। दिल्ली में शिक्षा व्यवस्था ठीक करने उपरांत अब पंजाब की बारी है। ‘आप’ की सरकार बनते ही स्कूलों को लगे ताले खुल जाएंगे तथा समूची स्कूल व्यवस्था की काया कल्प कर दी जायेगी।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में भी शिक्षा व्यवस्था को आम आदमी पार्टी की सरकार ने ही ठीक किया है। शिक्षा व्यवस्था बढिय़ा होने की खबरें सुन कर अमेरिका के ततकाली राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप भी दिल्ली के सरकारी स्कूल देखने के लिए आई थी। इस से साबित होता है कि दिल्ली शिक्षा माडल की तारीफें अमेरिका जैसे देशों में भी होती हैं।
कुलवंत सिंह ने कहा कि पंजाब में अरविंद केजरीवाल की गारंटियों को लागू करवाने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार बनाना जरूरी है। इस लिए आने वाली 20 फरवरी को अपनी एक-एक कीमती वोट चुनाव चिन्ह ‘झाड़ू’ को दे डाल कर पंजाबी लोगों के चहेते तथा दर्दमंद लीडर भगवंत मान को मुख्य मंत्र बनाने में अपना योगदान दें।