शिकायतकरतावें की तरफ से दोष झूठे साबित होने पर सिर कटाउण की पेसकश
* लोगों को भि्रशट नेताओं को सबक सिखाने का दिया सद्दा
मोहाली, 21 जनवरी (देश क्लिक ब्योरो): कामन लैड्ड प्रोटेक्शन सोसायटी ने विधायक ऐन.के. शर्मा पर शामलात ज़मीन दबने के गंभीर दोष लगाए हैं।
आज यहाँ मोहाली प्रैस क्लब में एक प्रैस कान्फ़्रेंस दौरान बोलते सोसायटी के चेयरमैन अवतार सिंह नगल्ला और संस्थापक और मुख सलाहकार सुखविन्दर पाल पटवारी ने विधायक ऐन.के. शर्मा पर ज़ीरकपुर सब तहसील में पड़ते गाँव भंखरपुर और गाजीपुर में शामलात ज़मीनें पर नाजायज कब्ज़े करन के गंभीर दोष लगउदे हुए कहा कि विधायक ऐन.के. शर्मा की तरफ से गाँव गाजीपुर में शामलात 5बिघ्घे 5विसवे ज़मीन पर दरबारी लाल फाउंडेशन संस्था बना कर नाजायज कब्ज़ा किया है। इस संस्था में मुख्य अधिकारी ऐन.के. शर्मा की पत्नी और तीन भरजाईयाँ हैं। यह ज़मीन काश्तकारों से ऐन.के. शर्मा की तरफ से अपने भाई यादविन्दर शर्मा के द्वारा मुखत्यारनामे आम के द्वारा अपनी कंपनी ऐन.के. शर्मा इंटरप्राईजज़ के नाम पर खरीद करके अपनी परिवार की संस्था दरबारी लाल फाउंडेशन के नाम तबदील की गई और कुछ ज़मीन ऐन.के. शर्मा इंटरप्राईजज़ के नाम पर ही दर्ज है।(SUBHEAD1)
गाँव भांखरपुर में शामलात ज़मीन 11 कनाल 1मरला इकरार नं: 1013, तारीख़ 12.12.2014 के साथ केवल 13 लाख रुपए में ही खरीद की गई जब कि यह ज़मीन चण्डीगढ़ -दिल्ली नेशनल हाईवे पर स्थित है और इस की बाज़ारी कीमत लगभग 15 करोड़ रुपए है। इस तरह ही इसी ज़मीन में से ही इन के राजनैतिक सहयोगी रोकी कांसल जो कि पूर्व कैबिनेट मंत्री सिकन्दर सिंह मलूका के रियल अस्टेट बिजनिश में हिस्सेदार हैं, के भाई नीरज कांसल की तरफ से 4कनाल 3मरले शामलात ज़मीन का लीज़ एग्रीमेंट ज़ीरकपुर इलाको के अपने आप बना समाज सेवीं विजय सेठी उर्फ सोनू सेठी के साथ किया गया।
शिकायतकरतावों ने लोगों से अपील की है कि वह लोगों का ख़ून चूस रही और आपस में रळगड्ड कांग्रेस और अकाली दल जैसी पार्टियाँ को सबक सिखाने।