सेक्टर 66 से 80 में पांच गुना पानी का रेट कैंसिल कराने के लिए लोगों को लेना पड़ा कोर्ट का सहारा
मोहाली, 19 जनवरी (देश क्लिक ब्योरो):
कांग्रेस विधायक बलबीर सिंह सिद्धू के कार्यकाल के दौरान ही मोहाली शहर में गमाडा के सेक्टर 66 से 80 में पानी की दरों में भारी इज़ाफ़ा हुआ।
उपरोक्त सेक्टरों में पानी की दरों में पांच गुना वृद्धि की गई और इन क्षेत्रों के व्यक्तियों को अदालत में मुकदमा दायर करके, दरों को रद्द करने के लिए मजबूर किया गया।
यह विचार विधानसभा क्षेत्र मोहाली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सरदार कुलवंत सिंह ने व्यक्त किए। कुलवंत सिंह आज यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
कुलवंत सिंह ने कहा कि विधायक बलबीर सिंह सिद्धू अपनी कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री होते हुए भी पानी के रेट कम नहीं कर पाए और अब फिर मोहाली विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बड़े-बड़े सब्ज़बाग दिखा कर जगह-जगह पर शिलान्यास पत्थर रख कर गुमराह कर रहे हैं।
इन चुनावों में विधायक सिद्धू द्वारा किए गए वादों पर अब भरोसा नहीं किया जा सकता।
उन्होंने आम आदमी पार्टी के चुनाव चिन्ह 'झाड़ू' को आगामी 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में वोट दे कर सफल बनाने की लोगों से अपील की ताकि जनहित में आप की सरकार बनाकर लोगों को बेहतर सुविधाएं देते हुए लोगों की लूटपाट और मारपीट करने वाली पारंपरिक पार्टियों से मुक्त कराया जा सके।