नई दिल्ली :
नया साल और इस खास मौके को लोग अपने-अपने हिसाब से सेलिब्रेट करते हैं। नए साल पर जो एक चीज सबसे ज़्यादा मशहूर होती है, वो है नए साल का रिजोल्यूशन, जिसमें लोग बताते हैं कि वे इस साल क्या नया करने वाले हैं या अपनी कौन सी आदत छोड़ने या बदलने वाले हैं। आमतौर पर ये केवल दिखाने और सोशल मीडिया पर चल रही होड़ में शामिल होने के लिए लोगों द्वारा किया जाता है, लेकिन असलियत में बहुत कम लोग अपना रिजोलयूशन पूरा कर पाते हैं।

हालाँकि, नए साल 2022 को लेकर इंडियन माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Koo App पर कुछ अलग ही ट्रेंड देखने को मिल रहा है। नए साल का स्वागत इस प्लेटफॉर्म के यूजर्स #PakkaResolution और #Target2022 ट्रेंड चला कर कर रहे हैं। इस मुहिम में आम यूजर्स से लेकर बड़े बड़े नेता, कई राज्यों के मुख्यमंत्री, मंत्री, अहम मंत्रालय, फिल्म और टेलीविजन जगत के सितारे, खिलाड़ी, योग और आध्यात्म से जुड़े गुरु समेत तमाम दिग्गज शामिल हैं। युवाओं ने इस मुहिम में खास तौर पर भाग लिया और बढ़चढ़ के अपने रिजोल्यूशन के बारे में बताया, जो वो इस साल पूरा करने का फैसला उन्होंने लिया है।
इस मुहिम में हिस्सा लेते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लोगों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, “आइये, आगामी वर्ष में देवभूमि हिमाचल को हर क्षेत्र में नई ऊंचाई तक पहुंचाने हेतु एक लक्ष्य के साथ मिलकर कदम बढ़ाएं।”