मोहाली: 14 दिसंबर, देश क्लिक ब्योरो
ज्ञान ज्योति ग्लोबल स्कूल ,फेज -2 मोहाली में " स्वच्छता पखवाड़ा" मनाते हुए कक्षा सातवीं, आठवीं और नौवीं के विद्यार्थियों द्वारा 'प्लास्टिक बैन 'विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। इस नाटक में विद्यार्थियों ने प्लास्टिक से होने वाले घातक परिणामों तथा बीमारियों से सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों को जागरूक किया। उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार मानव प्लास्टिक के प्रयोग का आदी हो चुका है और वह इसका कितना गलत प्रयोग करता है, जिसके कारण इसका प्रभाव प्रकृति ,मानव और पशुओं पर निरंतर पड़ता जा रहा है तथा भविष्य में प्लास्टिक प्रयोग ना करने की शपथ ली।
कक्षा सातवीं तथा आठवीं के विद्यार्थियों ने व्यर्थ प्लास्टिक की बोतलें और डिब्बों का प्रयोग करते हुए उनमें सुन्दर फूल और पौधे लगाए तथा विद्यार्थियों द्वारा सुंदर - सुंदर पेपर बैग बनाए गए। इन सभी कार्यक्रमों को 'इको-क्लब 'के सदस्यों के निरिक्षण में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर ज्ञान ज्योति ग्लोबल स्कूल फेज -2 मोहाली की प्रधानाचार्या श्रीमती ज्ञान ज्योत ने सभी विद्यार्थियों को प्लास्टिक के प्रयोग से होने वाले नुकसानों से अवगत किया तथा कम से कम प्लास्टिक का प्रयोग कर प्रकृति को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने की सलाह दी।